सैम मर्चेंट संग एयरपोर्ट पर नजर आईं तृप्ति डिमरी
mumbai,Tripti Dimri,Sam Merchant

बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से उनका नाम बिजनेसमैन और रेस्टोरेंट ओनर सैम मर्चेंट के साथ लगातार जुड़ता आ रहा है। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से उनके रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है। अब एक बार फिर इन चर्चाओं को हवा देते हुए तृप्ति और सैम का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हाल ही में तृप्ति को मुंबई एयरपोर्ट पर सैम मर्चेंट के साथ देखा गया। वायरल वीडियो में दोनों एक नीली लग्ज़री कार से उतरते नज़र आ रहे हैं। सैम तृप्ति को ड्रॉप करने एयरपोर्ट तक आए थे और बाहर निकलते ही दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत और मुस्कुराहट दिखाई दी। जाते-जाते सैम ने उन्हें मुस्कुराकर अलविदा कहा, जिसके बाद तृप्ति एयरपोर्ट के अंदर चली गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर रवाना हुई हैं।

गौरतलब है कि सैम मर्चेंट एक सफल उद्यमी हैं और गोवा स्थित मशहूर 'वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल' के संस्थापक हैं। रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रखने से पहले वह मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं। साल 2002 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, तृप्ति डिमरी बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से तेजी से पहचान बना रही हैं। 'क़ला' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों के बाद से वह इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी हैं। अब जब उनका नाम लगातार सैम मर्चेंट से जोड़ा जा रहा है, तो फैंस उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी कयास लगाने से पीछे नहीं हट रहे।

Dakhal News 18 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.