
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया......और इस ऐतिहासिक अवसर पर उनका पहनावा एक बार फिर सुर्खियों में रहा ......खासकर उनकी केसरिया रंग की पगड़ी ......पीएम मोदी ने इस बार अब तक का सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण दिया ......जिसकी शुरुआत उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से की और बताया कि कैसे भारतीय सेना ने दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों का सफाया कर इतिहास रच दिया है...... उन्होंने कहा कि अगर भारत आत्मनिर्भर नहीं होता तो इतनी तेज़ी और सटीकता से यह ऑपरेशन संभव नहीं हो पाता ......क्योंकि मेड इन इंडिया हथियारों ने पाकिस्तान को चौंका दिया और दुश्मन को समझ तक नहीं आया कि हमला कहां से हुआ ...... इस दौरान पीएम ने आतंकवाद, नक्सलवाद, अवैध घुसपैठ और सिंधु जल समझौते जैसे अहम मुद्दों पर भी खुलकर बात की ......साथ ही पहली बार मंच से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS का भी ज़िक्र किया ......यह भाषण सिर्फ एक राजनीतिक वक्तव्य नहीं था ......बल्कि देश भक्ति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जगाने वाला संदेश था ......जिसने हर भारतीय के दिल में गर्व और जोश भर दिया......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |