
Dakhal News

हथौड़ा गिर चुका है और फैसला आ चुका है, 'जॉली एलएलबी 3' का टीज़र किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं। महज़ कुछ घंटों में इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। दर्शकों और फिल्म प्रेमियों ने इसे साल की सबसे मनोरंजक फिल्म करार दिया है। टीज़र में अक्षय कुमार एक बार फिर काले कोट में अपने करिश्माई अंदाज के साथ कोर्ट रूम में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। तेज-तर्रार बहस और चुटीले अंदाज के बीच सहजता से बदलाव करने में माहिर अक्षय, इस बार भी ड्रामा और कॉमेडी का वही अनोखा अंदाज़ लेकर लौट रहे हैं, जो जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज़ी की असली पहचान है।
रोमांच को और बढ़ाने के लिए अरशद वारसी भी दूसरे 'जॉली' के रूप में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं, जो एक यादगार मुकाबले की पृष्ठभूमि तैयार करता है। वहीं सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने मशहूर, सीधे-सादे जज के रूप में नजर आएंगे, जिन्हें इस कानूनी हंगामे के बीच फैसले तक पहुंचना होगा। इस तिकड़ी की कमाल की केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है, और टीज़र से आने वाले भरपूर मनोरंजन की झलक साफ दिखा रहा है।
सुभाष कपूर के निर्देशन और आलोक जैन व अजीत अंधारे के निर्माण में बनी यह फिल्म महज एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक धारदार कानूनी जंग का वादा करती है, जिसमें तेज़-तर्रार ह्यूमर, चुटीली कॉमेडी और सोचने पर मजबूर कर देने वाली सामाजिक टिप्पणियां शामिल होंगी। 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में शुरू होगी असली अदालती लड़ाई। फिलहाल, टीज़र ने अपना पहला फैसला सुना दिया है, 'जॉली एलएलबी 3' दर्शकों के दिल जीतने का दोषी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |