Patrakar Priyanshi Chaturvedi
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सैयारा' ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। चौथे सप्ताह में भी दर्शकों का क्रेज कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म लगातार नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 'सन ऑफ सरदार-2', 'धड़क-2', 'अंदाज-2' और 'उदयपुर फाइल्स' जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद 'सैयारा' की कमाई करोड़ों में बरकरार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'सैयारा' ने रिलीज के 24वें दिन, यानी चौथे रविवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 318 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। महज 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अब तक दुनियाभर में 523.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है। फिलहाल, इसे बॉक्स ऑफिस से हिलाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।
'सैयारा' से दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया है, जबकि अनीत पड्डा ने बतौर लीड हीरोइन अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। पर्दे पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो 'आशिकी-2' और 'आवारापन' जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। जल्द ही 'सैयारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |