Dakhal News
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एक्शन-पैक्ड फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो 'बजरंगी' और 'वेधा' जैसी हिट कन्नड़ फिल्मों के लिए मशहूर हैं। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'बागी 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है, जिसमें टाइगर का खतरनाक लुक और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं।
इस फिल्म के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बचपन से ही अभिनय की शौकीन हरनाज अब तक दो पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाई देंगे। टीजर में टाइगर और संजय के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि बाकी सितारे भी दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2016 में आई थी, जबकि इसका दूसरा भाग 2018 और तीसरा भाग 2020 में रिलीज हुआ था। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां पहली 'बागी' का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था, वहीं 'बागी 2' और 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान ने संभाला था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |