
Dakhal News

अभिनेता रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी, जिसे यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया था। रणवीर ने यशराज के साथ कुल चार फिल्में कीं, 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल', 'बेफिक्रे' और 'जयेशभाई जोरदार'। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने ही रणवीर को खोजकर इंडस्ट्री में मौका दिया था। लंबे समय तक यशराज के साथ जुड़ाव के बाद रणवीर के प्रोडक्शन हाउस छोड़ने की अटकलें लगने लगीं, जिन पर हाल ही में शानू शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक इंटरव्यू में शानू शर्मा ने कहा, "रणवीर के प्रोडक्शन हाउस छोड़ने से मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। वह अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं और मैं उनके लिए सिर्फ शुभकामनाएं देती हूं। उनके जाने के पीछे कोई न कोई वजह ज़रूर रही होगी, और शायद यही वजह है कि प्रोडक्शन हाउस को भी इससे कोई परेशानी नहीं हुई। ज़िंदगी में चीजें होती हैं, बिगड़ती हैं, फिर से पटरी पर आ जाती हैं, बस इतनी सी बात है। रणवीर आगे बढ़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया। मेरे लिए वह हमेशा मेरे सबसे अच्छे दोस्त रहेंगे, और हमारे बीच कभी कोई कड़वाहट नहीं रही।"
उन्होंने आगे कहा, "आख़िरकार यह एक बिज़नेस है। अगर हम किसी को लॉन्च करते हैं, तो अपनी पूरी कोशिश करते हैं। कभी चीजें आसानी से हो जाती हैं, तो कभी नहीं। लेकिन मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहती हूं। यहां तक कि अगर वे प्रोडक्शन हाउस छोड़ भी दें, तब भी मेरा साथ उनके साथ बना रहता है। आज भी कई लोग मुझे कॉल करके बताते हैं कि किसी फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही है और पूछते हैं कि क्या मैं उनके लिए बात कर सकती हूं। ऐसे में मैं आगे बढ़कर उस कास्टिंग डायरेक्टर से बात करती हूं। भले ही मैं उसकी राय से सहमत न भी होऊं, फिर भी मैं उनके लिए आवाज़ उठाती हूं।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |