Dakhal News
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है, जिन्होंने नानी के साथ इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'दशहरा' बनाई थी। 'दशहरा' की सफलता के बाद इस जोड़ी से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, और यही वजह है कि 'द पैराडाइज' का इंतजार फैंस बड़े जोश के साथ कर रहे हैं। इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को सुधाकर चेरुकुरी ने बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस किया है, जो इसे तकनीकी और विजुअल स्तर पर भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
अब मेकर्स ने 'द पैराडाइज' से नानी का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में नानी एक बेहद इंटेंस और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जहां वह जदल के किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं। उनकी आंखों की गहराई और चेहरे का रौब पोस्टर को और ज्यादा प्रभावशाली बना रहा है, जिससे साफ है कि फिल्म में उनका किरदार एक्शन और इमोशन का बेहतरीन संगम होगा।
फिल्म में नानी के साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिनका किरदार कहानी में खास मोड़ लाएगा। 'द पैराडाइज' को एक सच्चे पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया गया है। इसे न सिर्फ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली जैसी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, बल्कि यह अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में भी दर्शकों के सामने पेश होगी। यह कदम भारतीय फिल्मों की वैश्विक पहुंच को और आगे ले जाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है। भव्य लोकेशन्स, दमदार एक्शन सीक्वेंस और भावनाओं से भरपूर कहानी के साथ 'द पैराडाइज' दर्शकों को एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म 26 मार्च, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। माना जा रहा है कि यह नानी के करियर की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक साबित होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |