Dakhal News
ऐश्वर्य ठाकरे जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। बीते कुछ समय से वह अपनी डेब्यू फिल्म 'निशानची' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन और कहानी, दोनों ही अनुराग कश्यप ने संभाली है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी खास बन गया है। आखिरकार, फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ऐश्वर्य का दमदार और धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। छोटे-छोटे एक्शन शॉट्स, तेज़-तर्रार डायलॉग डिलीवरी और तीखी नज़रें, ये सब मिलकर उनके किरदार को प्रभावशाली बनाते हैं। टीज़र में साफ झलकता है कि ऐश्वर्य इस रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह पर्दे पर जोरदार एंट्री करने वाले हैं।
'निशानची' 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्य के साथ वेदिका पिंटो नज़र आएंगी और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की एक झलक टीज़र में भी दिखाई गई है। अनुराग कश्यप ने टीज़र को शेयर करते हुए मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "तैयारी कर दी है। इमोशन का तड़का, एक्शन का धमाका, और गुलेल, कट्टा, गाड़ी, घोड़ा तो है ही भइया।"
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज, वरुण ग्रोवर और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार अभिनेता भी शामिल हैं। टीज़र में इन सभी की झलक नज़र आती है, जो कहानी में अलग-अलग रंग जोड़ने का वादा करती है। कुल मिलाकर, 'निशानची' का टीज़र एक्शन, इमोशन और देसी तड़के का ऐसा कॉम्बिनेशन पेश करता है, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |