फिल्म महावतार नरसिम्हा का बोलबाला
mumbai,   dominance, film Mahavatar Narasimha

हर साल  कई फिल्में रिलीज़ होती है  ... लेकिन उन में से कुछ फिल्मे  ऐसी होती है जो रिलीज़ होने के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लेती है  ....एक ऐसी ही फिल्म है महावतार नरसिम्हा .....  फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी  .... लेकिन अब तक ये फिल्म दर्शकों के बीच पॉपुलर है....और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.... फिल्म के कलेक्शन को देखें तो ये फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है.... ये फिल्म सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2  जैसी कई फिल्मों के साथ टक्कर में है... फिर भी इस एनिमेटेड फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है  ... आपको बता दे की महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के अवतारों में से एक अवतार नरसिम्हा अवतार पर आधारित है .. फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है की वो भगवान विष्णु के 10 अवतार पर एनिमेटेड फिल्म बनाएंगे  .... और ये एनिमेटेड फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है.... आने वाले दस सालों में इसी सीरीज की और फिल्में रिलीज़ होंगी  ..जिसमे महावतार परशुराम,महावतार रघुनंदन , महावतार द्वारकाधीश , महावतार गोपालानंद , और दो भागों में महावतार कल्कि शामिल है ....  

 
 
Dakhal News 7 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.