ईडी के सामने पेश होंगे अनिल अंबानी
new delhi, Anil Ambani ,appear before ED

 देश के जाने माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी  से प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को पूछताछ कर रही है... यह पूछताछ 17 हज़ार करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड मामले में की जा रही है.... जिसमें उनकी कई कंपनियों पर फर्जी बैंक गारंटी, शेल कंपनियों के जरिए फंड ट्रांसफर, और लोन की गलत मंजूरी जैसे गंभीर आरोप लगे है .... इससे पहले ईडी ने इस मामले में उनके 35 से ज्यादा ठिकानों, 50 कंपनियों और 25 से अधिक लोगों के....  यहां 3 दिन तक लगातार छापेमारी की थी.... जिस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए थे ... ईडी की जांच में सामने आया है कि साल 2017 से 2019 के बीच YES BANK ने  अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों को करीब 3हज़ार करोड़ रुपये के लोन दिए थे ... . आरोप है कि लोन मंजूर होने से पहले ही बैंक प्रमोटरों को सीधे पैसे भेजे गए.... इसके अलावा जिन कंपनियों को लोन मिला,... उनके कागजात बाद में तैयार किए गए, और कई मामलों में लोन उसी दिन मंजूर और जारी कर दिए गए जिस दिन लोन के लिए आवेदन किया गया था..... वहीं अनिल अंबानी के खिलाफ दूसरा बड़ा मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस का है.... जिसमें  उनपर 14 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा के लोन फ्रॉड का आरोप है....   

 
 
Dakhal News 5 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.