केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे .....जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ग्वालियर अंचल के बाढ़ प्रभावित जिलों शिवपुरी, गुना और अशोकनगर का दौरा किया ..... इस दौरान सिंधिया ने बताया कि राज्य सरकार और प्रशासन संयुक्त रूप से राहत -बचाव के कार्य कर रही है .....
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि शिवपुरी जिले में 400, गुना में 300 और अशोकनगर में 150 लोगों की जान आर्मी और राहत दलों ने बचाई है ..... हालांकि इस आपदा में शिवपुरी में 22 और गुना में 7 लोगों की मौत हुई है .....सिंधिया ने बताया कि मूंगफली और मक्का की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है .... बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री और वो खुद लगातार फोन पर संपर्क में थे..... और हर घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे थे..... कोलारस में जब सिंध नदी उफान पर थी..... तब NDRF और SDRF की टीम ने नावों से गांवों में पहुंच कर..... कई लोगों की जान बचाई थी ..... सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि संकट के समय में जनता के साथ खड़ा रहना ही सरकार का असली दायित्व है..... और मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को नुकसान का त्वरित सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं.....
...