ब्रिटेन में लहरा रहा तिरंगा
new delhi, Tricolour flying , Britain

ब्रिटेन में रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू का आगाज 1 अगस्त से हो चुका है...एडिनबरा मिलिट्री टैटू सैन्य संगीत प्रदर्शन है ...जिसमें सशस्त्र बल हिस्सा लेते हैं...कई देशों की आर्मी इसका हिस्सा बनती है...इस साल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू सैन्य संगीत प्रदर्शन की 75वी वर्षगांठ का टाइटल द हीरोज हू मेड अस रखा गया है .. सबसे ख़ास बात ये रही कि  इस आयोजन में भारत का तिरंगा भी पूरी  शान के  साथ में लहरा रहा है..ब्रिटेन  में तिरंगा को देख हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है... ये दर्शाता  है कि आज भारत, भारत की सेना और भारत की कला का लोहा पूरी दुनिया मान  रही है... आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और दुनिया के दूसरे देश दिल खोलकर हिन्दुस्तान का स्वागत कर रहे हैं... आपको बता दें कि 23 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में  ब्रिटिश सशस्त्र बलों और अंतरराष्ट्रीय सैन्य एवं सांस्कृतिक बैंडों द्वारा प्रस्तुतियों की एक शानदार श्रृंखला देखने को मिलेगी ..वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू साल 1950 में मनाया गया था ...कोरोना महामारी के चलते साल 2020 और 2021 को छोड़कर, रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू हर साल आयोजित किया जाता रहा है

 
 
Dakhal News 3 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.