
Dakhal News

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन और भी खास होने वाला है..... क्युकी मोहन सरकार प्रदेश की लाडली बहनो को शगुन देने वाली है..... सरकार ने ऐलान किया है। .... की लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि के साथ 250 रुपये रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में दिया जायेगे ...... यानी कुल मिलाकर हर बहन को 1500 रुपये की 27वीं किस्त सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.....
मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन 2025 को खास बनाने के लिए लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है ...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत इस बार बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी मिलेगा ...... यानी कुल 1500 रुपये की 27वीं किस्त भी हर बार की किस्त के तरह महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी .....सीएम का मानना है कि यह पवित्र त्योहार हमारी संस्कृति का प्रतीक है.....सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है......इससे पहले जुलाई में 1.27 करोड़ बहनों को 1250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 1 करोड़ से ज्यादा की रकम बहनों के खाते ट्रांसफर कि गए थी ...... और अब सरकार बहनो को रक्षाबंधन पर तोहफ़ा दे रही..... प्रदेश सरकार बहनो सशक्त बनाने के दिशा में सतत प्रयास कर रही है...... मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार बहनो को 250 रुपए शगुन के दे रहे हैं.....और अगले 5 साल में सरकार इसे धीरे-धीरे कर के 3 हजार रुपए महीना कर देगी .... जिससे महिलाएं और भी सशक्त होगी....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |