
Dakhal News

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश हादसे से लोग अभी उभरे ही नहीं थे की..... दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बोइंग का एक और विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया...... अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया.....अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया..... टेकऑफ के दौरान विमान के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई.....फ्लाइट मियामी के लिए रवाना हो रही थी..... और इसमें 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.....जैसे ही इंजन से धुआं उठता दिखा..... इमरजेंसी अलर्ट जारी कर सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइडर के जरिए तुरंत बाहर निकाला गया..... राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ..... लेकिन 6 यात्रियों को मामूली चोटें आईं..... FAA और एयरलाइंस दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है..... यह घटना इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि ठीक इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान क्रैश हुआ था..... जिसमें 270 लोगों की जान चली गई थी..... लगातार बोइंग विमानों से जुड़ी घटनाएं अब सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |