दर्शकों के दिल पर छाई हरि हर वीरा मल्लू
mumbai, Hari Hara Veera Mallu ,audience

 हर साल कई फिल्में रिलीज़ होती हैं ...जिनमें से कुछ कहानियाँ  दर्शकों के दिल को छू जाती हैं.... अब इसी कड़ी में निर्देशक ए.एम.ज्योति कृष्णा की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू  रिलीज़ हुई  है  .... जिसने रिलीज़ होते ही दर्शकों का दिल जीतना शरू कर दिया है  ...महज़  तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 75 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है  ......  एक्टर पवन कल्याण और बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग से सजी....  यह कहानी 17वीं सदी के उस दौर में ले जाती है.. जब छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद .. भारत की राजनीति और सत्ता एक बार फिर डगमगाने लगी थी.... और मुगल भारत पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे .... उसी समय एक योद्धा वीरा मल्लू सामने आया था  ...  जिसका  मिशन कोहिनूर को वापस लाना और सभी को औरंगजेब के अत्याचारों से मुक्त कराना था ...  यह फिल्म इतिहास के उस पन्ने को खोलती है... जिसे शायद ही किसी ने देखा या समझा हो..

 
 
Dakhal News 27 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.