भारतीय पासपोर्ट ने लगाई छलांग
क्या आप हॉलीडे पर जाने का प्लान बना रहे है ... तो ये ख़बर आपके लिए है ... बता दे की 22 जुलाई 2025 को जारी हुई लेटेस्ट हेनले Passport Index के अनुसार ..... भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है .. जिस से भारत दुनिया भर में 77वें स्थान पर पहुंच गया है.... तो अब सवाल उठता है कि इससे आम यात्रियों को क्या फायदा होगा... तो बता दें की अब तक आप 58 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे .. लेकिन अब भारतीय पासपोर्ट धारक 59 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के यात्रा कर सकते हैं .. इसमें मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे पॉपुलर टूरिस्ट देश शामिल हैं...... जिससे अब इन जगहों पर घूमना और भी आसान हो गया है... इसके अलावा श्रीलंका, मकाऊ और म्यांमार जैसे देश भी वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दे रहे हैं .. जिससे भारतीय नागरिकों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल के और भी रास्ते खुल गए हैं ......