'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई लगातार गिरी
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों का रुझान उतना मजबूत नजर नहीं आया। 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। ऐसे में अब मेकर्स ने दर्शकों को एक खास ऑफर देकर फिर से थिएटर की ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। 'मेट्रो... इन दिनों' अब सिर्फ 99 रुपये में बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। यह खास ऑफर सीमित अवधि के लिए है, जो फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर 'मेट्रो... इन दिनों' का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक खास ऑफर का ऐलान किया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा, "ब्लॉकबस्टर अनुभव, किफायती डील, 'मेट्रो... इन दिनों' अब सिर्फ 99 में देखें!" हालांकि, यह स्पेशल ऑफर केवल 15 जुलाई के लिए ही वैध है। यानी दर्शकों को इस दिन बेहद कम कीमत में फिल्म थिएटर में देखने का शानदार मौका मिलेगा। फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर अब तक 'मेट्रो... इन दिनों' ने भारत में 39.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।