
Dakhal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई दौरे पर हैं.... पहले दिन उन्होंने भारतीय प्रवासी समुदाय और इंदौर से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात की.... सीएम इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क के कार्यक्रम में शामिल हुए....जहां 15 से अधिक उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई....वहीं दूसरे दिन सीएम ने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन से मुलाकात कर इंदौर और भोपाल से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की बात रखी.... इस दौरे से राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है....
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों दुबई दौरे पर हैं, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हुए.... कई अहम बैठकों में भाग ले रहे है.... इस दौरान उन्होंने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात कर.... ऊर्जा, खनिज, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण और हरित निवेश जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की.... और उन्हें आगामी एनर्जी समिट में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया.... सीएम यादव ने यूएई के साथ मजबूत साझेदारी पर बल देते हुए.... मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की.... इसके अलावा, उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से भी मुलाकात की.... जहां इंदौर और भोपाल से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने, मध्य भारत में कार्गो हब स्थापित करने, एविएशन ट्रेनिंग और एमआरओ सुविधाएं विकसित करने पर चर्चा हुई.... मुख्यमंत्री ने एमिरेट्स एविएशन अकादमी का कैंपस मध्य प्रदेश में खोलने का भी प्रस्ताव रखा है ....जिससे राज्य के युवाओं को विमानन क्षेत्र में प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे.... ये पहलें न केवल निवेश को प्रोत्साहित करेंगी बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देंगी....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |