समस्तीपुर में शौचालय की टंकी साफ करने उतरे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की माैत
patna, Three members , Samastipur
पटना । समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड सलहा बुजुर्ग गांव में शौचालय की टंकी साफ करने दाैरान दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनमें से एक का बेटा शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंची लरझा घाट थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
पीड़ित परिवार के मुताबिक राम उमेश साहू (42) अपने घर में बनी एक पुरानी शौचालय की टंकी की सफाई के लिए उसमें उतरे। इस दौरान पुरानी टंकी से नई टंकी में गैस और पानी का रिसाव हो रहा था। जब राम उमेश काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो उनके छोटे भाई दया राम साहू (38) उन्हें देखने और बचाने के लिए उसी टंकी में उतर गए। दुर्भाग्यवश, वह भी अंदर जाते ही बेहोश हो गए।
 
पिता और चाचा के बाहर नहीं आने पर दया राम साहू का 15 वर्षीय बेटा राधेश्याम साहू उन्हें बचाने के लिए टंकी में उतरा, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
 
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल जेसीबी और सीढ़ियों की मदद से तीनों को टंकी से बाहर निकाला और हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय ले गए, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
 
अस्पताल पर परिजनों का उतरा गुस्सा
 
हसनपुर सीएचसी से जब तीनों को रेफर किया गया, तो परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था नहीं थी, पंखे तक नहीं चल रहे थे और मरीजों की हालत को गंभीर बताकर जल्दबाजी में रेफर किया जा रहा था। परिजनों का कहना था कि यदि अस्पताल में समय पर और बेहतर प्राथमिक चिकित्सा मिलती, तो तीनों की जान बचाई जा सकती थी।
 
घटना की सूचना पर पहुंची लरझा घाट थाना पुलिस ने भी तीनों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार तीनों शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान जगरीली गैस से बेहोश हो गए और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 
Dakhal News 9 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.