
Dakhal News

बीजापुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा इलाके में रोड ओपनिंग ड्यूटी से लौट रही सुरक्षा बलों की टीम पर नक्सलियों ने मंगलवार को घात लगाकर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट कर फायरिंग की। हमले में सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जवानों की हालत पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है।
बीजापुर पुलिस के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 229 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जवान सर्चिंग और डीमाइनिंग करते हुए आगे बढ़े। जवानों की टीम जब आवापल्ली थाना इलाके के तिमापुर और मुरदंडा मार्ग पर पहुंची तो अचानक धमाका हो गया। जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क के नीचे बम प्लांट कर रखा था। विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 2 जवान जख्मी हुए हैं। घायल जवानों का पहले प्राथमिक उपचार बीजापुर में किया गया। बाद में जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |