दो टांगों पर चल रही है केंद्र की भाजपा सरकार एक भी हटी तो गिर जाएगी : मल्लिकार्जुन खड़गे
raipur,   BJP government, Mallikarjun Kharge

रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर में आयोजित क‍िसान, जवान व संव‍िधान सभा के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने केंद्र सरकार की नीतियों, आदिवासी भूमि विवाद, मणिपुर हिंसा और सीजफायर मुद्दे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री को घेरा।

खड़गे ने कहा क‍ि भाजपा के लोग कहते थे ‘अबकी बार 400 पार’, लेकिन हकीकत यह है कि आज भाजपा की केंद्र सरकार दो टांगों पर खड़ी है। एक टांग है टीडीपी और दूसरी नीतीश कुमार, अगर इनमें से एक भी समर्थन वापस ले ले, तो यह सरकार गिर जाएगी।

 
राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सभा में पहुंचे लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी बारिश में आपका यहां आना यह बताता है कि आप हमारे साथ हैं। आप सभी साथ हैं तो हमें कोई नहीं हरा सकता। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को तबाह करने का काम किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर उन्होंने कहा, शाह काे यहां बार-बार क्यों आना, क्या उनका घर है या ससुराल है ?

उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों और किसानों को धोखा दिया, क्योंकि यह झूठ बोलते हैं। यह लोग कैसे जीत जाते हैं समझ नहीं आता। यह इतना झूठ बोलते हैं इसीलिए मैं कहता हूं कि यह झूठों के सरदार हैं।
 
खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से जंगल काटे जा रहे हैं और सरकार के करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। अडानी और अंबानी जैसे प्रधानमंत्री के बड़े उद्योगपति मित्र यहां आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। कोयला और खनिज संसाधनों की खुलकर लूट मचाई जा रही है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकारों का सीधा हनन है।

खड़गे ने कश्मीर के सीजफायर प्रकरण को उठाते हुए कहा क‍ि “जब पहलगाम में हमला हुआ था, हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार थी। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि मैंने सीजफायर कराया। यह बात उन्होंने एक बार नहीं 16 बार कही, मगर प्रधानमंत्री एक बार भी बोल नहीं पाए कि हमने खुद बातचीत कर फैसला लिया। भाषणों में जोश दिखाने वाले प्रधानमंत्री यहां चुप क्यों रहे?

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी खड़गे ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा क‍ि “जब मणिपुर जल रहा है, तब प्रधानमंत्री दुनिया के आठ देशों की यात्रा पर रहे। पहले 42 देश घूम चुके, अब फिर विदेश जा रहे हैं। लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे, जहां हमारे नेता राहुल गांधी दो बार जा चुके हैं। जब राहुल जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं? उनके पास तो पुलिस, हेलीकॉप्टर और जहाज सब है।

बिहार चुनाव में वोटर लिस्ट घोटाले का आरोप

बिहार चुनाव को लेकर खड़गे ने बड़ा दावा करते हुए कहा क‍ि “पहले महाराष्ट्र चुनाव में इन्होंने 75 लाख वोट बढ़ाए थे। अब बिहार में दो करोड़ वोट काटने की साजिश रची जा रही है। मैं कहना चाहता हूं कि आज जो कर रहे हो, कल पछताओगे।

गरीब-किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी कांग्रेस

सभा के अंत में खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार हर जगह गरीब, किसान और आदिवासियों का हक छीनने का काम कर रही है। कांग्रेस लगातार इनके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। छत्तीसगढ़ की जनता को भी अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा।
 
 
Dakhal News 7 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.