आतंकी हमलों की साजिश के आरोपित अबूबकर सिद्दीकी के घर से पार्सल बम बरामद
amravati, Parcel bomb, terrorist attacks

अमरावती/रायचोटी । आंध्र प्रदेश की अन्नामय्या जिला पुलिस ने रायचोटी में आतंकी हमलों की साजिश से जुड़े मामाले की जांच और तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली के घरों में एक बार फिर तलाशी ली है। तलाशी के दौरान अबूबकर के घर से पार्सल बम बरामद किया है, जिसपर लिखे पते से यह ज्ञात होता है कि इसे दिल्ली भेजने के लिए तैयार किया गया था।

 

पुलिस ने तलाशी के दौरान अबूबकर के घर से विस्फोटक, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पासपोर्ट और बैंक पासबुक भी जब्त किए हैं।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंधों के नजरिए से भी कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अबूबकर और मोहम्मद अली का संबंध दूसरे देशों के किसी आतंकी संगठन तो नहीं है।  

 

दरअसल, हाल ही में पुलिस और आईबी अधिकारियों ने रायचोटी इलाके से अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया था। आरोपितों की पत्नियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गयी। बाद में अबूबकर की पत्नी शेख सैरा बानू और मोहम्मद अली की पत्नी शेख शमीम को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कडप्पा सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

 
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को अन्नामया जिला पुलिस और तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर रायचोटी में अबूबकर सिद्दीकी और मंसूर को गिरफ्तार किया गया था।
 
Dakhal News 5 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.