Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इंफाल । उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इंफाल पश्चिम जिले में एक संयुक्त टीम ने लामडेंग अवांग लेईकाई से एक उग्रवादी युमनाम प्रेमकुमार सिंह उर्फ नोंगथांग (31) को गिरफ्तार किया। उस पर जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक पीले रंग का स्कूटर (एमएन01/एई-1745) बरामद किया। इसके अलावा इंफाल ईस्ट जिले के नोंगपोक संजेनबाम खुल्लेन से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-नोयोन/एमएफएल) से जुड़े मनोहरमायुम कबीचंद्र शर्मा उर्फ राजो (28) को गिरफ्तार किया। एक अन्य अभियान में प्रतिबंधित पीआरईपीएके (पीआरओ) के एक कैडर कंगाबाम राजू सिंह उर्फ पुरेल (42) को इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन अंतर्गत हीरांगोइथोंग में फिश आर्केड शॉप के पास से पकड़ा गया।
इस बीच, बिष्णुपुर जिले में बम निरोधक दल ने मोइरांग पुलिस स्टेशन अंतर्गत तेराखोंगशांगबी मानिंग लैथेल में लगाए गए 51 मिमी आईएलएलजी बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। फॉरेंसिक जांच और आगे की जांच के लिए साइट से छर्रे एकत्र किए गए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |