
Dakhal News

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी-3' फिलहाल भारत में रिलीज नहीं की गई है, लेकिन अन्य देशों में इसे दर्शक देख रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर नजर आ रही हैं, इसलिए पहलगाम हमले के बाद फिल्म को भारत में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। शायद इसलिए उन्होंने जानकारी शेयर की है कि पाकिस्तान में फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है और वहां इसकी कितनी कमाई हो रही है। इसके चलते उन्हें एक बार फिर ट्रोल किया जा रहा है।
दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान के सिनेमाघरों में 'सरदार जी-3' देखने पहुंचे दर्शकों का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। वीडियो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस हनिया आमिर का एक सीन भी शामिल है। इस पोस्ट के साथ दिलजीत ने लिखा, "देश की सबसे बड़ी अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो। 'सरदार जी-3' को दर्शकों से मिल रही है तूफानी प्रतिक्रिया। आइए और फिल्म देखें।" इतना ही नहीं, दिलजीत ने फिल्म की कमाई से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। उनके मुताबिक, 'सरदार जी-3' ने रिलीज के पहले दो दिनों में दुनियाभर में कुल 11.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन फिल्म ने 4.32 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 6.71 करोड़ रुपये हो गई।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी क्रम में दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी-3' भी विवादों में आ गई है। इस फिल्म की शूटिंग बैन लागू होने से पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन सरकार के फैसले के चलते इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा सका।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज एक हफ्ते पहले हुआ था, जिसे लेकर दिलजीत को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। कई लोगों का मानना है कि ट्रेलर शेयर कर दिलजीत ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है। इस विवाद के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने दिलजीत दोसांझ की सभी फिल्मों और शो पर बैन लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने दिलजीत को उनकी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' से हटाने की भी अपील की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |