पीएम ने देशवासियों को किया संबोधित
bhopal,   Prime Minister ,addressed the countrymen

पीएम मोदी के  लोकप्रिय  कार्यक्रम मन की बात के 123 वे  एपिसोड में देश के करोड़ों देशवासियों को संबोधित करते हुए....उन्होंने  देशवासियों को तीर्थ यात्राओं के महत्व के बारे में बताया.....


  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात  में तीर्थ यात्राओं की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए.....इन्हें न केवल आत्मिक शुद्धि का माध्यम, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता की मिसाल बताया है...पीएम ने कहा कि जब कोई श्रद्धालु तीर्थ पर निकलता है..... तो उसका सबसे पहला भाव होता है...... चलो बुलावा आया है.....उन्होंने उन अनगिनत सेवाभावी लोगों की सराहना की जो कहीं भंडारे में, कहीं प्याऊ या मेडिकल कैंप लगाकर यात्रियों की सेवा में जुटे रहते हैं..... कैलाश मानसरोवर यात्रा के दोबारा आरंभ पर उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं ..... पीएम ने अमरनाथ  यात्रा  और जगन्नाथ रथ  यात्रा को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतीक बताया.... पीएम ने कहा कि ऐसी यात्राएं जब समर्पण और अनुशासन के साथ की जाती हैं..... तो उसका पुण्य अकेले यात्री को नहीं.....पूरे समाज को मिलता है.....

Dakhal News 29 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.