आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया 44 साल पुराना आइकॉनिक लुक
mumbai, Alia Bhatt ,old iconic look
हाल ही में रेखा की आइकॉनिक फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए। आलिया भट्ट भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। रेड कार्पेट पर आलिया की खूबसूरत पिंक साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बार एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी से मैचिंग पर्स कैरी किया था। यूनिक इयररिंग्स और छोटी सी टिकी के साथ आलिया इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन, ये लुक एक्ट्रेस रेखा की पुरानी फिल्म से यह रीक्रिएट किया है।

 

आलिया भट्ट ने फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग अटेंड की और 44 साल पहले वाली फिल्म से अपना लुक रीक्रिएट किया। फिल्म 'सिलसिला', जिसमें रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म से गुलाबी साड़ी में रेखा के लुक को डिजाइनर रिया कपूर ने आलिया के लिए रीक्रिएट किया। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी शेयर की।

 

रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'सिलसिला' से रेखा की एक फोटो और 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग से आलिया का एक वीडियो शेयर किया है। रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, "फिल्म 'सिलसिला' से रेखा के विभिन्न लुक ने हमें फैशन के अलग-अलग पहलू दिखाए। इस फिल्म में पिंक साड़ी में उनका लुक बेहद खूबसूरत था। आज इस खास दिन पर आलिया ने फिल्म 'सिलसिला' से इस खास लुक को रीक्रिएट किया है।"

 

'सिलसिला' फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। इसके अलावा फिल्म 'उमराव जान' की बात करें तो नेशनल फिल्म आर्काइव नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस क्लासिक फिल्म को फिर से रिलीज किया है, ताकि नई पीढ़ी भी इस खूबसूरत फिल्म को देख सके। फिल्म को 27 जून को सभी जगह फिर से रिलीज किया गया है।
shruti upadhyay 29 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.