ट्रम्प का सीजफायर ऐलान ईरान के हमले जारी
इजराइल और ईरान के बीच जंग शुरू होने के 12वें दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया है....ट्रम्प ने कहा अभी से सीजफायर लागू होता है.... प्लीज इसे न तोड़ें.... लेकिन ईरान ने इसे मानने से इनकार कर दिया.... और कुछ ही देर में इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है ....वहीं इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा हमने अपने सारे मकसद पूरे कर लिए हैं.... और ट्रंप के सीजफायर पर हामी भर दी है.... अब देखना ये है कि क्या सीजफायर लागू होता है या नहीं है....या जंग ऐसे ही जारी रहेगी ....