काशी में दिखा खास नज़ारा पंडित ने उतारी शाह की नजर
काशी में हुई एक दिलचस्प घटना ने सबका ध्यान खींच लिया....गृह मंत्री अमित शाह जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काल भैरव मंदिर पहुंचे.... तो वहां एक पंडित ने पूजा के दौरान उनके सिर पर दंड फेरकर नजर उतारी....यह दृश्य इतना रोचक था कि खुद योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.... वो मुस्कुराए और पुजारी को रुकने को कहा....अमित शाह अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है.... जिस दौरान वो काल भैरव मंदिर पहुंचे.... जहा गृह मंत्री की नजर उतारते पंडित का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ....