नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग को लेकर सनी देओल ने खुद को बताया नर्वस
mumbai, Sunny Deol , Nitesh Tiwari
नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साईं पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा हो चुका है। सनी देओल हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने इस भूमिका को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "हां, मैं यह किरदार निभा रहा हूं। यह रोमांचक और मजेदार होगा। मैं जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। 'रामायण' की शूटिंग को लेकर थोड़ा नर्वस हूं। मैं डरा हुआ हूं, जो मुझे हमेशा लगता है। यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको इसके लिए खुद को तैयार करना होता है।"

 

सनी देओल ने कहा, "मेकर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। क्योंकि, वो स्क्रीन पर कुछ सुपरनैचुरल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म हॉलीवुड से कम नहीं होगी। 'रामायण' पर कई प्रोजेक्ट्स बन चुके हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि हम इसे पूरा न्याय देने की कोशिश करेंगे और दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी।"

 

नितेश तिवारी की 'रामायण' का बजट 835 करोड़ रुपये है। फिल्म दो भागों में बनेगी। फिल्म का पहला भाग 2026 में रिलीज होगा। 'रामायण' में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल, यश, लारा दत्ता, आदिनाथ कोठारे नजर आएंगे।
Dakhal News 24 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.