
Dakhal News

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज, और इस्फहान पर B-2 स्टील्थ बॉम्बर से हमला कर इसराइल ईरान युद्ध को चरम पर पहुंचा दिया है.... इस हमले में 12 बंकर बम और 30 क्रूज मिसाइल इस्तेमाल हुईं....जो 400 मील दूर अमेरिकी पनडुब्बियों से दागी गईं थी .... यह पहला मौका है जब अमेरिका ने GBU-57 जैसे शक्तिशाली बंकर बम का युद्ध में उपयोग किया है .... जिसका लक्ष्य ईरान के एटॉमिक प्रोग्राम को नष्ट करना था....जिसे अमेरिका और इजराइल खतरनाक मानते हैं.... एक रिपोर्ट के अनुसार ये ठिकाने पहाड़ों में गहरे बने हुए हैं.... जिससे नुकसान का आकलन अभी अस्पष्ट है.... ईरान ने हमले की पुष्टि की, लेकिन बड़े नुकसान से इनकार किया है....इस कार्रवाई ने वैश्विक समुदाय को सतर्क कर दिया.... अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं.... इस पर इस्लामिक IRGC ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है.... और 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया है।.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |