जयदीप अहलावत ने ठुकराई 'रामायण'
mumbai, Jaideep Ahlawat ,rejected
निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस मेगा प्रोजेक्ट को वीएफएक्स, दमदार स्टार कास्ट और इंटरनेशनल स्तर के एक्शन और स्टंट टीम के साथ तैयार किया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साईं पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। साउथ के सुपरस्टार यश रावण और सनी देओल हनुमान के रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर जयदीप अहलावत को बिभीषण की भूमिका का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फैसले की वजह बताई।



एक इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने खुलासा किया, "रामायण फिल्म में मुझे एक अहम किरदार ऑफर हुआ था। हालांकि, मेरी डेट्स फिल्म की शेड्यूलिंग के साथ मेल नहीं खा रही थीं। रावण और बिभीषण के बीच कुछ महत्वपूर्ण सीन थे, जिनकी शूटिंग एक साथ होनी थी, लेकिन मुझे पता था कि रावण की डेट्स ज्यादा महत्वपूर्ण थीं। आखिरकार, 'केजीएफ' की सफलता के बाद रावण का किरदार निभा रहे एक्टर (यश) की मौजूदगी और टाइमलाइन फिल्म के लिए प्राथमिकता बन गई थी।"



जयदीप अहलावत ने पिछले कुछ सालों में कई दमदार सीरीज और फिल्में दी हैं। 'पाताल लोक' सीरीज में हाथीराम चौधरी का किरदार काफी चर्चित रहा। 'जाने जा', 'थ्री ऑफ अस', 'द ज्वेल थीफ' जैसी फिल्में सफल रहीं। ऐसे टैलेंटेड एक्टर को 'रामायण' फिल्म में भी देखने के लिए फैंस बेताब थे। हालांकि, अब जयदीप ने पुष्टि कर दी है कि वह 'रामायण' नहीं कर रहे हैं।



'रामायण' की कास्ट
फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल और यश के साथ-साथ एक दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी। इसमें अरुण गोविल, रवि दुबे, कुणाल कपूर, आदिनाथ कोठारी, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं। यह फिल्म हर किरदार को खास बनाने वाली है।

 

Dakhal News 23 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.