'पंचायत' फेम एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 'बाहरी' होने पर जताया दुख
mumbai,

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए लोगों या 'आउटसाइडर्स' को हमेशा अपने लिए जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। कई बार उन्हें 'आउटसाइडर्स' समझकर उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। हालांकि इन एक्टर्स में बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स होती हैं, लेकिन कई बार उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है और उनके काम को नज़रअंदाज़ किया जाता है। एक हिंदी एक्ट्रेस ने ऐसे ही 'आउटसाइडर्स' होने का अपना अनुभव बयां किया है।

 

लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' की अभिनेत्री संविका ने 'आउटसाइडर' होने के अपने अनुभव को बयां किया है। सीरीज 'पंचायत' में रिंकी के किरदार से दर्शकों के दिलों तक पहुंचने वाली अभिनेत्री संविका ने इस बारे में इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के तौर पर मिलने वाले सम्मान, आदर और समान व्यवहार के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है।

 

इस पोस्ट में संविका कहती हैं, "कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं इस क्षेत्र में होती या शायद बेहतर पृष्ठभूमि से होती, तो कुछ चीजें बहुत आसान होतीं (शायद, मुझे नहीं पता)। काश मुझे सम्मान और समान व्यवहार मिलता, तो संघर्ष थोड़ा कम होता।"

 

संविका की इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी घटना या व्यक्ति का जिक्र नहीं है। लेकिन उनकी पोस्ट से ऐसा लगता है कि उन्हें 'आउटसाइडर' के तौर पर कोई अनुभव जरूर हुआ होगा और उन्होंने इस अनुभव को बयां भी किया है। संविका पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाती हैं।

 

इस सीरीज में उनकी और जितेंद्र कुमार की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। दर्शक 'पंचायत' का चौथा नया सीजन 24 जून से देख सकेंगे।

 

इस बीच अगर रिंकी फेम संविका की बात करें तो वे मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली हैं। संविका का असली नाम पूजा सिंह है। बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपना नाम इसलिए बदला क्योंकि इंडस्ट्री में इस नाम के कई एक्टर्स हैं। 'पंचायत' से पहले उन्होंने कुछ और काम भी किए हैं। लेकिन कई लोग उन्हें 'पंचायत' सीरीज की वजह से ज्यादा जानते हैं।

Dakhal News 21 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.