
Dakhal News

फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है, जबकि इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। 'ग्राउंड ज़ीरो' में इमरान हाशमी, सई तम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 20 मई से प्राइम पर देख सकते हैं।
ग्राउंड जीरो के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है और इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इमरान हाशमी, साईं तम्हणकर, ज़ोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे दमदार कलाकारों से सजी ये देशभक्ति से भरपूर एक्शन-ड्रामा फिल्म दर्शकों को सीट से चिपकाए रखने का वादा करती है।
असल घटनाओं से प्रेरित ग्राउंड जीरो की कहानी कश्मीर के तनाव भरे माहौल में बसाई गई है। फिल्म में बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ धर दुबे और उनकी टीम की दो साल तक चली जबरदस्त पड़ताल को दिखाया गया है, जिसमें 2001 के संसद हमले के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश की गई। ये फिल्म हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी, हिम्मत और चालाकी को सलाम करती है।
ये फिल्म आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों की असली और पेचीदा हकीकत को दिखाती है। मिशन कितना जोखिम भरा था, ये भी साफ नजर आता है। साथ ही उन जवानों की देशभक और कुर्बानी को भी पूरे सम्मान के साथ पेश किया गया है, जिनकी वजह से देश ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |