Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हमीरपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि भारत आदिकाल से हिन्दू राष्ट्र है और यह यहां के हिन्दू समाज ने तय किया है I यहां सिकंदर आया, अंग्रेज व अन्य आक्रांता भी आये लेकिन यहां का समाज अपनी संस्कृति से जुड़ा रहा। डॉ. भागवत ने संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
वर्ग कार्यवाह डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. भागवत वर्ग में चार दिवसीय प्रवास पर आए थे। आज अपने प्रवास के अंतिम दिवस उन्होंने शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में पञ्च परिवर्तन के विषयों- जैसे कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली को लेकर समाज में जाएं। इससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगाI स्वभाषा, भूषा, भजन, भोजन, भजन, भ्रमण इन सब में भारतीयता झलकनी चाहिएI आधुनिकीकरण बुरा नहीं होता किन्तु पाश्चात्य का अंधानुकरण ठीक नहीं हैI
डॉ. भागवत ने आज देश महत्व के विभिन्न विषयों पर शिक्षार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी कियाI डॉ. प्रताप ने बताया कि वर्ग के समापन कार्यक्रम की तैयारी चल रही है जो 19 जून को सायं 5 बजे होगाI 20 जून प्रातः दीक्षांत सत्र के साथ ही कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम संपन्न होगाI
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |