प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' के टीजर ने मचाया धमाल
mumbai,   Prabhas

सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मारुथि कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं टी. जी. विश्व प्रसाद। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, मेकर्स ने आखिरकार ‘द राजा साब’ का दमदार टीज़र रिलीज कर दिया है।

 

'द राजा साब' एक बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सुपरस्टार प्रभास एक बिल्कुल नए और अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में जहां एक ओर हँसी और डर का तड़का लगेगा, वहीं प्रभास के एक्शन सीक्वेंस भी दर्शकों को थ्रिल का अहसास कराएंगे।

 

डायरेक्टर मारुति कहा, "ये फिल्म हॉरर और फैंटेसी के बीच बहती एक अनोखी यात्रा है। इसके केंद्र में है इमोशन, लेकिन चारों तरफ फैला है जादू, रहस्य और पागलपन, प्रभास के शहर में इसे लॉन्च करना और इतना प्यार पाना, ये लम्हा हमेशा याद रहेगा। ये हवेली सिर्फ सेट नहीं, इस फिल्म की आत्मा है!"

 

फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प है। इसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। साथ ही जरीना वहाब और योगी बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

 

अब बात करें रिलीज डेट की तो 'द राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम—इन पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी, जिससे देशभर के दर्शकों तक इसकी पहुंच बनेगी।

Dakhal News 16 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.