Dakhal News
एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म डोन 3 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं। शुरुआत में रणवीर सिंह के अपोज़िट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। अब उनकी जगह कृति सेनॉन ने ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कृति को फिल्म में लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है। एक वायरल वीडियो में कृति के रिएक्शन से भी साफ है कि वह इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुकी हैं।
कृति सेनॉन ने हर बार अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। अब अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही वह 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हाल ही में कृति सेनॉन मुंबई के एक कैफे से अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल रही थीं, तभी पैपराज़ी ने उन्हें देख लिया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में आवाज़ लगाई, "कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन, रुको, लेडी डॉन आ गई है।" यह सुनकर कृति मुस्कुरा दीं, कुछ बोलीं नहीं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान ने जैसे फैंस को यह यकीन दिला दिया कि वह इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनॉन 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल निभाने जा रही हैं।
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था। इस फिल्म में उनका डबल रोल था। इस फिल्म में काजोल भी अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |