आमिर खान ने लव जिहाद के आरोप का दिया करारा जवाब
mumbai, Aamir Khan , love jihad
मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव दोनों हिंदू थीं और गौरी भी इसी समुदाय से हैं। इसी वजह से आमिर खान पर अक्सर 'लव जिहाद' के आरोप लगते रहे हैं। इस पर हाल ही में एक शो में पहुंचे तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया।

 

'आप लव जिहाद कर रहे हैं...'पीके' में आपने दिखाया कि हिंदू लड़की की शादी पाकिस्तानी मुसलमान से करना सही है। इस बारे में आपका क्या कहना है? आमिर ने कहा, "जब दो धर्मों के लोग एक साथ आते हैं, तो इसका मतलब होता है कि उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए सच्चा प्यार है। ये लव जिहाद नहीं होता। मन का जुड़ाव धर्म से ऊपर होता है। हर बार जब दो लोग अलग-अलग धर्म से होते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि इसके पीछे कोई साजिश हो। यह इंसानियत की बात है। दो दिलों का मेल अगर होता है, तो धर्म उसकी सीमा नहीं बन सकता।

 

उन्होंने कहा, "अगर दो लोग एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो धर्म उनके बीच दीवार नहीं बन सकता। मेरी अपनी फैमिली इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। मेरी बहन निखत ने हिंदू संतोष हेगड़े से शादी की है, तो क्या आप इसे लव जिहाद कहेंगे? मेरी छोटी बहन फरान ने हिंदू राजीव दत्ता से शादी की, तो क्या वो भी लव जिहाद है? मेरी बेटी आइरा ने हाल ही में हिंदू लड़के नुपुर शिखरे से शादी की है। इसलिए, मेरे लिए सबसे बड़ी बात धर्म नहीं, प्यार है। सच्चा रिश्ता दिल से बनता है, किसी धर्म या जाति से नहीं।"

 

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ हो रही है। इसमें वे दिव्यांग बच्चों के बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य अभिनेत्री हैं।
Dakhal News 15 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.