अनंत अंबानी ने श्री गंगा सभा को दिए पांच करोड़ रुपये
haridwar, Anant Ambani, donated five crore rupees
हरिद्वार । देश के प्रमुख उद्योगपति अनंत अंबानी ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था 'श्री गंगा सभा' को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दान स्वरूप भेंट की है। यह राशि अंबानी परिवार की ओर से धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान की गई है।

 

इस संबंध में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने हाल ही में मुंबई में अनंत अंबानी से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच धार्मिक और सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभा द्वारा हरकी पैड़ी पर की जा रही व्यवस्थाओं और सतत सेवा कार्यों से प्रभावित होकर अनंत अंबानी ने यह महत्वपूर्ण सहयोग राशि प्रदान की।

 

उल्लेखनीय है कि अनंत अंबानी सपत्नीक विगत माह हर की पैड़ी पर आए थे। यहां श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। अनंत अंबानी ने गंगा पूजन भी किया था। अनंत अंबानी श्री गंगा सभा की गतिविधियों से प्रसन्न नजर आए और उन्होंने पांच करोड़ की धनराशि श्री गंगा सभा को भेंट की।
Dakhal News 11 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.