पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज
mumbai, Panchayat season 4 ,trailer released
भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ 'पंचायत सीजन-4' का शानदार और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस बार फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी है, शो अब पहले तय तारीख से भी जल्दी, 24 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है। 'पंचायत' को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर ने। इस सीजन की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है डायरेक्शन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है। सीजन 4 में एक बार फिर से फुलेरा गांव की दिलचस्प कहानियां, भावनाओं से भरे पल और गुदगुदाते दृश्य देखने को मिलेंगे।

 

फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पंचायत' एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रही है। नए सीजन में भी छोटे शहर की हलचल, दिल छू लेने वाली भावनाएं और गुदगुदाने वाला हास्य भरपूर देखने को मिलेगा। इस बार कहानी में आएंगी नई चुनौतियां, लेकिन उनके साथ-साथ लौटेंगे पुराने पसंदीदा चेहरे, जो अपनी खास अंदाज में दर्शकों का दिल जीतेंगे।

 

जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे दमदार कलाकार। 'पंचायत सीजन-4' का प्रीमियर 24 जून से प्राइम वीडियो पर होगा। यह शो प्राइम मेंबरशिप में शामिल बहुप्रतीक्षित टाइटल्स में से एक है। पंचायत सीजन-4' की रिलीज़ से पहले इस बार दर्शकों ने केवल इंतज़ार ही नहीं किया, बल्कि इसके लॉन्च में खुद अहम भूमिका निभाई।
 
www.panchayatvoting.com पर एक खास इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस को टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के लिए वोट करने का मौका मिला। इस रोमांचक वर्चुअल मुकाबले में कुल 65 लाख वोट डाले गए। हर वोट शो की रिलीज़ को थोड़ा और करीब लाता गया। धीरे-धीरे यह वोटिंग एक उत्सव में बदल गई और दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और प्यार को देखते हुए निर्माताओं ने शो की रिलीज़ डेट पहले कर दी। अब 'पंचायत सीजन 4' 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

 

कहानी
'पंचायत' के नए सीज़न का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है। दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है।
Dakhal News 11 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.