
Dakhal News

अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत ने मुंबई में अपना खुद का एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। जयदीप अहलावत को 'पाताल लोक' में हाथीराम चौधरी के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी। आज वह ओटीटी पर सबसे महंगे एक्टर हैं।
जयदीप अहलावत और पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक घर खरीदा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लैट अंधेरी वेस्ट के पूर्णा अपार्टमेंट में है। इस फ्लैट की कीमत 10 करोड़ रुपये है। आधिकारिक डील मई 2025 में ही हो गई थी। अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1950 वर्ग फीट है। इसका बिल्ट-अप एरिया 217.47 वर्ग मीटर है। इसके साथ ही पार्किंग स्पेस भी है। जयदीप ने घर की डील के लिए 60 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई है।
जयदीप ने अपने करियर में अब तक कई दमदार प्रोजेक्ट किए हैं। उन्होंने 'रईस', 'राजी', 'पाताल लोक', 'महाराज', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'थ्री ऑफ अस' और हाल ही में आई 'द ज्वेल थीफ' में काम किया है। अब वे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। जयदीप के एनएसडी के दोस्त और एक्टर विजय वर्मा ने भी कुछ महीने पहले मुंबई में सी-फेसिंग फ्लैट खरीदा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |