अहमदाबाद से पटना आ रहे विमान में बम की सूचना से हड़कंप
patna, bomb in the plane , Ahmedabad to Patna

पटना । गुजरात के अहमदाबाद से बिहार की राजधानी पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम हाेने की सूचना पर हड़कंप मच गया। इंडिगो की विमान संख्या 6E921 की पटना एयरपाेर्ट पर लैडिंग से कुछ देर पहले ही इसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। विमान में सवार 195 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। इस धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम की जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया गया और विमान में बम होने की सूचना गलत साबित हुई। मामला बुधवार दोपहर का है।  

 

12:45 बजे धमकी की सूचना मिलते ही 12:53 बजे हुई लैंडिंग

विमान में बम होने की खबर तब सामने आई, जब इंडिगो का अहमदाबाद-पटना विमान पटना पहुंचने ही वाला था। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को उनके व्हाट्सएप पर बम होने की धमकी मिली। उन्होंने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को सिर्फ 8 मिनट के भीतर 12:53 बजे रनवे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

 
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता ने की गहन तलाशी
 

रनवे पर उतारने के बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान को आइसोलेशन-वेे में ले जाया गया। यहां बम स्क्वॉयड को तैनात किया गया। बम स्क्वॉयड ने पूरे विमान की तलाशी ली। करीब एक घंटे की तलाशी के दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। हालांकि, विमान से किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया, तब जाकर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।


एक घंटे की जांच के बाद विमान से निकले यात्री

करीब दोपहर 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में भारी तनाव और डर का माहौल था। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक लगा कि उनकी जान मुश्किल में पड़ गई है।

Dakhal News 4 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.