'नो एंट्री-2' से अलग हुए दिलजीत दोसांझ
mumbai, Diljit Dosanjh ,
‘नो एंट्री’ के सीक्वल का ऐलान होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अनीस बज्मी कर रहे हैं, जबकि बोनी कपूर इसके निर्माता हैं। ‘नो एंट्री-2’ को लेकर अब तक कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, उस समय निर्माता बोनी कपूर ने इन अटकलों को महज अफवाह बताया था, लेकिन अब इस पर खुद निर्देशक अनीस बज्मी ने मुहर लगा दी है। उन्होंने पुष्टि की है कि दिलजीत दोसांझ अब ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा नहीं हैं। निर्देशक के इस बयान के बाद अब फिल्म की कास्ट को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।

 

एक खास बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने 'नो एंट्री-2' से बाहर होने पर बड़े ही सहज अंदाज़ में कहा, "मैं सिर्फ इस बात से खुश हूं कि फिल्म बन रही है। इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। इस समय जो कुछ हो रहा है, वही भगवान की मर्जी है। मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करता हूं और बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ देता हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने हमेशा उन्हीं कलाकारों के साथ काम किया है, जो मेरी पहली पसंद रहे हों।" दिलजीत का यह बयान उनके पेशेवर रवैये और सकारात्मक सोच को साफ तौर पर दर्शाता है।

 

निर्देशक अनीस बज्मी ने ‘नो एंट्री-2’ से दिलजीत दोसांझ के बाहर होने पर अपनी बात रखते हुए कहा, "कई बार मुझे ऐसे कलाकारों के साथ काम करना पड़ा, जो मेरी पहली पसंद नहीं थे, बल्कि दूसरी या तीसरी पसंद थे। जब फिल्में रिलीज हुईं, तो दर्शकों ने महसूस किया कि वही कलाकार उन किरदारों के लिए सबसे उपयुक्त थे। हमारी डेट्स मैच नहीं हो रही थीं, इसलिए ये फैसला लेना पड़ा, लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। मैं आज भी दिलजीत का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक बेहद ईमानदार और सच्चे इंसान हैं। मैं अपने पूरे जीवन में केवल 20 मिनट के लिए दिलजीत से मिला हूं। जब पहली मुलाकात में मैंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई, तो उन्होंने तुरंत राजी हो गए।

 

फिल्म ‘नो एंट्री-2’ साल 2005 में रिलीज़ हुई सुपरहिट कॉमेडी ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि ‘नो एंट्री’ असल में 2002 में आई तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन’ का हिंदी रीमेक थी। अब इसके सीक्वल ‘नो एंट्री-2’ को लेकर एक बार फिर दर्शकों में भारी उत्साह है।
Dakhal News 3 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.