
Dakhal News

नई दिल्ली । पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित होने और जानमाल के नुकसान की खबरें हैं। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से बातचीत की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी कि उन्होंने इन राज्यों में भारी बारिश के चलते पैदा हुई स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा है कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्व भारत में गंभीर बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 32 लोगों की जान जा चुकी है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम में भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। कई घर ढह गए हैं और परिवहन सेवा बाधित हुई है। प्रशासन राहत प्रयासों में जुटा है, जबकि आगे और बारिश की आशंका है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |