Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देवी अहिल्याबाई सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे .... इस विशेष अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री को देवी अहिल्याबाई होल्कर का ज़री जरदोज़ी से बना चित्र भेंट किया...और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और बैतूल जिले के भरेवा शिल्प से निर्मित पुष्पक विमान भेंट कर उनका स्वागत किया.... महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की प्रतीक प्रदेश की चार प्रेरणादायक महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया... कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित डाक टिकट और स्मृति सिक्के का विमोचन किया.... इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश को एयरपोर्ट और मेट्रो जैसी कई सौगात दी....
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है.... राष्ट्र निर्माण के लिए हो रहे प्रयासों में अपना योगदान देने का है..... अहिल्याबाई होल्कर का नाम सुनते ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है...उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं...देवी अहिल्याबाई प्रतीक हैं कि जब इच्छा शक्ति होती है... दृढ़ प्रतिज्ञा होती है तो परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों ना हों परिणाम लाकर दिखाया जा सकता है...प्रधानमंत्री अपने संबोधन में एक बार पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है...उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया है...आतंकियों ने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की...साथ ही भारत की नारी शक्ति को चुनौती बन गई... ये चुनौती आतंकी और उनके आकाओं के लिए काल बन गया है...पाकिस्तान ने जहां तक सोचा नहीं था...वहां तक हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को घुसकर मिट्टी में मिला दिया है.. अब गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा......
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने ने संबोधन में कहा कि आज सही मायनों ने हमारा देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती मनाना सफल हो रहा है... मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री अभिवादन किया.....और ऑपरेशन सिंदूर के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा की जिसे प्रकार अहिल्या माता ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन जिया..... इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री भी देश की सीमाओं पर आतंकियों के द्वारा किये गए घटनाक्रम ..... जिन्होंने हमारी बहन बेटियों के सिंदूर पर हाथ डालने का काम किया आप ने उनके घर में घुस कर उन्हें ठिकाने लगाने काम किया है .....ये हमारे लिए गर्व की बात हैं...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |