Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं... डीएमके ने खुलासा किया कि वह राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी...पार्टी ने एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम एमएनएम को दे दी... आगामी 19 जून को राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव होने वाले हैं...और DMK ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है...पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को फिर से नामांकित किया है...इसके अलावा DMK के दो अन्य उम्मीदवार सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ कविगनर सलमा होंगे...तमिलनाडु से आने वाले 6 राज्यसभा सांसद आगामी 24 जुलाई 2025 को रिटायर हो जाएंगे।जिनमें PMK के अंबुमणि रामदास और MDMK के शीर्ष नेता वाइको शामिल हैं...कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम एमएनएम ने भी इशारा किया है कि अभिनेता राज्यसभा जा सकते हैं...पार्टी के नेता मुरली अप्पास ने कहा- "हमने कमल हासन को मक्कल नीधि मय्यम पार्टी से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |