हेरा फेरी के राइट्स पर प्रियदर्शन तोड़ी चुप्पी
mumbai, Priyadarshan, rights of Hera Pheri
अभिनेता परेश रावल के 'हेरा फेरी-3' से दूरी बनाने के बाद से यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आखिर परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी? यहां तक कि सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी इस फैसले से हैरान हैं। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर कर दिया है। अब फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और फिल्म के राइट्स को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।

 

निर्देशक प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी के अधिकारों को लेकर कहा, "यह बिल्कुल गलत है कि कॉमेडी फ्रैंचाइजी के अधिकार अभी भी फिरोज नाडियाडवाला के पास हैं। सच्चाई यह है कि अक्षय कुमार ने 10 करोड़ रुपये में हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी के सभी अधिकार फिरोज नाडियाडवाला से खरीद लिए हैं, जिन्होंने पहले दो भागों का निर्माण किया था। मैं सिर्फ 'हेरा फेरी-3' की नहीं, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी की बात कर रहा हूं। मुझे इसकी पूरी जानकारी है, क्योंकि मैंने खुद वे सभी दस्तावेज देखे हैं।"

 

निर्देशक प्रियदर्शन ने खुलासा किया, "अक्षय ने जब मुझे 'हेरा फेरी-3' से जोड़ने की बात की, तो उससे पहले उन्होंने मुझे वह एग्रीमेंट दिखाया था। वह समझौता देखने के बाद ही मैंने फिल्म से जुड़ने का फैसला किया।" दूसरी ओर, बीते दिनों परेश रावल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके वकील अमीत नाइक ने अक्षय कुमार की टीम को उनका जवाब भेज दिया है। अमीत नाइक ने यह भी दावा किया था कि फिरोज नाडियाडवाला ने परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने 'हेरा फेरी-3' के प्रोडक्शन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

 

प्रियदर्शन और फिरोज के बीच तनाव
'हेरा फेरी' को लेकर निर्देशक प्रियदर्शन और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के बीच का टकराव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। प्रियदर्शन ने हाल ही में बयान दिया था कि वे इस कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी के सीक्वल्स का निर्देशन नहीं करना चाहते थे। इसके जवाब में फिरोज ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "प्रियदर्शन ने मेरे पिता और मुझे कभी ऊपर उठता नहीं देखा। उन्होंने हमेशा हमें नीचा दिखाने की कोशिश की। अब वो कैसे कह सकते हैं कि उन्होंने दूसरे और तीसरे भाग को निर्देशित करने से इनकार कर दिया था, जबकि पहली फिल्म भी उन्होंने पूरी नहीं की थी?" इस बयान के बाद 'हेरा फेरी' के रचनात्मक अधिकारों और नेतृत्व को लेकर विवाद और गहराता नजर आ रहा है।

 

साल 2000 में रिलीज़ हुई ‘हेरा फेरी’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने कॉमेडी की परिभाषा ही बदल दी। प्रियदर्शन के निर्देशन में इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और इसके किरदारों राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपतराव आप्टे (परेश रावल) को दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठा लिया। इसके बाद 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया और पहले भाग की लोकप्रियता को बरकरार रखा। इन दोनों फिल्मों में तीनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री और शानदार कॉमिक टाइमिंग ने इन्हें हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी बना दिया।
Dakhal News 28 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.