
Dakhal News

नई हिंदी ओरिजिनल इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर फिल्म 'स्टोलन' का प्राइम वीडियो पर विशेष प्रीमियर होगा। यह करण तेजपाल के निर्देशन में पहली फीचर फिल्म है। इसका निर्माण जंगल बुक स्टूडियो के लिए गौरव ढींगरा कर रहे हैं। 'स्टोलन' की कहानी करण तेजपाल, स्वप्निल साल्कर - अगदबम और गौरव ढींगरा ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है और रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
फिल्म 'स्टोलन' के केन्द्र में दो आधुनिक सोच वाले भाई हैं, जो ग्रामीण भारत के एक रेलवे स्टेशन पर एक गरीब महिला के युवा बेटे के अपहरण के गवाह बनते हैं। नैतिक जिम्मेदारी से प्रेरित होकर एक भाई दूसरे भाई को मां की मदद करने तथा लड़के को खोजने के खतरनाक मिशन में शामिल होने के लिए कहता है। इस रोमांचकारी और भावनात्मक फिल्म में अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्ज़र, साहिदुर रहमान और शुभम मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 'स्टोलन' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में खड़े होकर सराहना मिली। इसके बाद इस फिल्म ने बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, छायांकन और अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इसने जापान में स्किप सिटी इंटरनेशनल डी-सिनेमा फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक का पुरस्कार जीता। ज्यूरिख फिल्म महोत्सव में विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ। भारत में इसका प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में हुआ और बाद में इसे 28वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया। यह फिल्म 4 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |