Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गांधी पर ED ने 142 करोड़ रुपये की आपराधिक आय अर्जित करने का आरोप लगाया है...दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, गांधी परिवार द्वारा नियंत्रित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने सिर्फ 50 लाख रुपये में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानि AJL की करोड़ों की संपत्तियां हासिल कीं...जिनकी अनुमानित कीमत 2,000 करोड़ रुपये तक है...ईडी का कहना है कि यह संपत्तियां कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए 90 करोड़ के पुराने कर्ज के बहाने कब्जे में ली गईं...और इससे हुई आय जैसे कि किराया आदि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपराध की आय मानी जानी चाहिए...कोर्ट ने सोनिया, राहुल, सैम पित्रोदा और अन्य को नोटिस जारी किया है...यह मामला तब शुरू हुआ जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गांधी परिवार पर आरोप लगाए कि उन्होंने धोखाधड़ी और ट्रस्ट के उल्लंघन के जरिए इन संपत्तियों को हथियाया...और अब सवाल उठ रहा है कि यह विरासत की रक्षा थी या सत्ता का दुरुपयोग... दरअसल नेशनल हेराल्ड एक अख़बार था जिसकी शुरुआत 1938 में पंडित नेहरू ने की थी, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस की आवाज़ बन गया था... इसे छापने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानि AJL है, जिसके पास दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों में बेहद कीमती ज़मीनें और इमारतें थीं... समय के साथ अखबार बंद हो गया, लेकिन प्रॉपर्टी बची रही और वहीं से यह पूरा विवाद शुरू हुआ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |