Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर है...बीकानेर में प्रधानमंत्री ने प्रदेश को 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी...इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए.... पीएम ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है....उन्होंने कहा अब हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भरी कीमत चुकानी पड़ेगी...अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा है...
बीकानेर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया...उन्होंने कहा अब हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब भारत देगा... आतंक को पनाह देने वाले को हर कीमत चुकानी पड़ेगी... ये कीमत पाकिस्तान की सेना पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी... पाकिस्तान ने भारत के एयर बेस को निशाना बनाने की कोशिश की मगर वो रत्ती भर भी नुकसान नहीं पंहुचा पाए.... मगर भारतीय सेना के प्रहार ने पाकिस्तान के एयरबेस को तहस नहस कर दिया... रहीम यार खान एयर बेस अब ICU में पड़ा है....पता नहीं यह कब खुलेगा....प्रधानमंत्री ने आगे कहा की 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए.... दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.... अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिन्दूर बह रहा है... भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तानियों को महंगा पड़ेगा... दुनिया की कोई ताकत हमें संकल्प से हटा नहीं सकती....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |