Patrakar Priyanshi Chaturvedi
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है। इस कदम से उन्हाेंने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि उन्हें निराश भी किया। परेश रावल ने ट्वीट कर
बताया था कि उन्हाेंने यह फैसला मतभेदों की वजह से लिया है। अब इस पर निर्देशक प्रियदर्शन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पता
चला है कि पेशगी लेने के बाद फिल्म छाेड़ने पर अक्षय कुमार ने परेश रावल काे 25 कराेड़ रुपये का नाेटिस दिया है।
एक इंटरव्यू में निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा, "जब मुझे पता चला कि परेश रावल हेरा फेरी 3 छाेड़ रहे हैं, तब वे भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त थे। उन्होंने मुझे फिल्म छोड़ने का कारण नहीं बताया है। मुझे यह भी नहीं पता कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। वह मुझसे बात भी नहीं कर रहे हैं। अगर वह मुझसे ठीक से बात करेंगे, तो मुझे कारण पता चल जाएगा। उन्हें मेरी वजह से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझे अभी तक फिल्म छोड़ने का कारण नहीं बताया है।"
इस फिल्म काे अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' निर्माण कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म के लिए अनुबंध साइन कर लिया था और मानदेय भी ले चुके थे, लेकिन अब जब उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला लिया, तो इसे गैरपेशेवर व्यवहार मानते हुए अक्षय कुमार ने उन्हें 25 करोड़ रुपये के मुआवजे का नोटिस भेजा है।
अक्षय कुमार और परेश रावल ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'वेलकम', 'भूल भुलैया' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों जल्द ही प्रियदर्शन की आगामी फिल्म 'भूत बंगला' में फिर से साथ नजर आएंगे। इस बीच यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि परेश रावल इस कानूनी नोटिस का क्या जवाब देते हैं और 'हेरा फेरी 3' का भविष्य क्या होता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |